गुरुवार, 4 मई 2017

जीवन में गलतियाें से सीख लेकर आगे बढ़ो

जब हमारे जीवन में कोई सफलता आती है तो उससे पहले हम कई अस्थायी हार और कुछ असफलता पा चुके होते हैं |
स्वामी विवेकानंद का कहना है कि " हमारे हर क्रियाकलाप में गलतियाँ है और यही गलतियाँ हमारी शिक्षक हैं| जो गलतियाँ करता है, सत्य का रास्ता भी उसी़को मिलता है | कोई पेड़ या पत्थर गलतियां थोड़े करते हैं | जानवर तो पृथ्वी के निश्चित नियम को भी नहीं तोड़ते हैं| यह इंसान ही तो है जो गलतियां करता है और वही पृथ्वी पर भगवान भी बनता है !"
इसीलिए अगर हमसे भूल और  गलतियां हो जाएँ तो हमने उनसे  सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.
      ।। जय श्री राम ।।

मौत से ठन गयी - अटल बिहारी वाजपेयी जी

  ठन गई ! मौत से ठन गई ! झुझने का कोई इरादा न था ,  मोड पर मिलेगे इसका वादा न था  रास्ता रोक कर वो खड़ी हो गई , यों लगा जिंदगी से बड़ी हो गयी ...