जब हम किसी नेता , मोटीवेशन वक्ता या ऐसे किन्ही व्यक्तियों को देखते तो हम यह सोचते है कि क्या हम इस प्रकार से कभी बोल सकते है ।
कैसे एक नेता अपनी आवाज के जादू से सबको मोहित कर देता है।
कैसे मार्केटिंग एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से ज्यादा अच्छा काम कर देता है।
अगर आप भी बिखेरना चाहते अपनी आवाज का जादू तो यह पोस्ट आपके लिए है ,
अगर आप ये ऐसा कुछ करना चाहते है तो ये 7 शब्द है सिर्फ आपके लिए ।
STIMULATING – उत्तेजना पैदा करने वाला
जिनकी बातें मन में नया रोमांच और उत्तेजना पैदा करती है । जीवन और लक्ष्यों के प्रति उमंग पैदा करता है। जो सोचने के लिए मजबूर करता है और इस मशीनी जीवन में नए रंग भरने क्षमता रखता है।
POSITIVE – सकारात्मक
जिनके विचार हमें ऊँचाई और जीत की ओर ले जाते हैं तथा निराशा में आशा का संचार करते हैं, जो हर कठिनाई में एक अवसर दिखाता है। जो हमेशा पीठ थपथपाता और प्रेरणा देता है। जो समस्याओं से विचलित न होकर उनके समाधान की बात करता है और निराशा के क्षणों में हम उसकी ओर आशा भरी नजरों से देख सकते हैं। जो अपने साथियों और अधीनस्थों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें नए लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित करता है।
EFFECTIVE & प्रभावी
चाहे उत्पाद बेचना हो, प्रेरणा देनी हो, परीक्षा देनी हो , कहीं भी किसी भी रूप में जो प्रभावी बोलने वाला व्यक्ति होता है वह सुनने वालों को प्रभावित कर देता है। वह अपनी भावनाओं को बेहतर शब्द देता है और सुनने वालों का ध्यान आकर्शित कर लेता है।
AIMFUL – लक्ष्यवान
जिनकी बातों में छुपा हुआ या स्पश्ट - सा कोई लक्ष्य हो । जिनकी बातें उस लक्ष्य पर केन्द्रित हों। जो अपनी बातों से अपने स्पश्ट लक्ष्य, उसे प्राप्त करने की योजना और अपने सपने दूसरों तक पहंुचाता हो।
KNOWLEDGEABLE – ज्ञानवान
जो अपने विशय पर पूर्ण अधिकार और ज्ञान से अपनी बात कहते हैं। जो बात कहने के पूर्व तैयारी करते हैं और क्या कहना है, चकित कर देने की या रूलाने की क्षमता हो।
ENTERTAINING – रोचक - मनोरंजक
जिन्हें लगातार सुनने पर भी श्रोता बोर न हो। जिनमें अपने शब्दों से श्रोताओं को हंसाने की , चकित कर देने की या रूलाने की क्षमता हो।
RATIONAL – विवेकशील , तर्कशील
जो समय , पद , कार्यक्रम, श्रोता और उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए पूरे विवेक से अपनी बात कहता हो। जो कुछ भी कहने से पहले विवेक और तर्काे की कसौटी पर खुद को परखता है।
कैसे एक नेता अपनी आवाज के जादू से सबको मोहित कर देता है।
कैसे मार्केटिंग एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से ज्यादा अच्छा काम कर देता है।
अगर आप भी बिखेरना चाहते अपनी आवाज का जादू तो यह पोस्ट आपके लिए है ,
अगर आप ये ऐसा कुछ करना चाहते है तो ये 7 शब्द है सिर्फ आपके लिए ।
STIMULATING – उत्तेजना पैदा करने वाला
जिनकी बातें मन में नया रोमांच और उत्तेजना पैदा करती है । जीवन और लक्ष्यों के प्रति उमंग पैदा करता है। जो सोचने के लिए मजबूर करता है और इस मशीनी जीवन में नए रंग भरने क्षमता रखता है।
POSITIVE – सकारात्मक
जिनके विचार हमें ऊँचाई और जीत की ओर ले जाते हैं तथा निराशा में आशा का संचार करते हैं, जो हर कठिनाई में एक अवसर दिखाता है। जो हमेशा पीठ थपथपाता और प्रेरणा देता है। जो समस्याओं से विचलित न होकर उनके समाधान की बात करता है और निराशा के क्षणों में हम उसकी ओर आशा भरी नजरों से देख सकते हैं। जो अपने साथियों और अधीनस्थों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें नए लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित करता है।
EFFECTIVE & प्रभावी
चाहे उत्पाद बेचना हो, प्रेरणा देनी हो, परीक्षा देनी हो , कहीं भी किसी भी रूप में जो प्रभावी बोलने वाला व्यक्ति होता है वह सुनने वालों को प्रभावित कर देता है। वह अपनी भावनाओं को बेहतर शब्द देता है और सुनने वालों का ध्यान आकर्शित कर लेता है।
AIMFUL – लक्ष्यवान
जिनकी बातों में छुपा हुआ या स्पश्ट - सा कोई लक्ष्य हो । जिनकी बातें उस लक्ष्य पर केन्द्रित हों। जो अपनी बातों से अपने स्पश्ट लक्ष्य, उसे प्राप्त करने की योजना और अपने सपने दूसरों तक पहंुचाता हो।
KNOWLEDGEABLE – ज्ञानवान
जो अपने विशय पर पूर्ण अधिकार और ज्ञान से अपनी बात कहते हैं। जो बात कहने के पूर्व तैयारी करते हैं और क्या कहना है, चकित कर देने की या रूलाने की क्षमता हो।
ENTERTAINING – रोचक - मनोरंजक
जिन्हें लगातार सुनने पर भी श्रोता बोर न हो। जिनमें अपने शब्दों से श्रोताओं को हंसाने की , चकित कर देने की या रूलाने की क्षमता हो।
RATIONAL – विवेकशील , तर्कशील
जो समय , पद , कार्यक्रम, श्रोता और उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए पूरे विवेक से अपनी बात कहता हो। जो कुछ भी कहने से पहले विवेक और तर्काे की कसौटी पर खुद को परखता है।
इनमें से अधिकांश गुण जीवन में सफलता के लिए अनिवार्य है। सिर्फ मंच पर बोलने के
लिए ही नहीं वरन् सामान्य सामाजिक जीवन में गुण आपको सामान्य से विशिश्ट बना सकते
हैं। परिवार में माता-पिता के रूप में , स्कूल में शिक्षक के रूप में , आॅफिस में बाॅस के
रूप में , एक प्रोफेशनल के रूप में , हर जगह हर पल आपको एक वक्ता की भूमिका
निभानी पड़ती है। इन गुणों का कुछ प्रतिशत भी आपको विशिश्ट बना सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें