रविवार, 15 सितंबर 2019

कौन बनेगा राजा


लोगो का मानना है कि राजा का बेटा राजा बनेगा लेकिन ऐसा नहीं है । उसके लिए केवल एक यही वाक्य काफी होगा।
किसी भी गरीब मजदूर , किसान का बेटा तरक्की करेगा। क्यूँकी शास्त्र कहते है।
नाभिशेको न संस्कारः सिंहस्य क्रियते मृगैः।
विक्रमार्जित - सत्वस्य स्वयमेव मृगे मृगेन्द्रता।।
जंगली पषुओं व्दारा सिंह का न तो राज्याभिशेक किया जाता है और न उसका
(राजा बनने का ) संस्कार होता है। वह तो अपने पराक्रम के कारण ही जंगल का राजा बन जाता है।

3 टिप्‍पणियां:

मौत से ठन गयी - अटल बिहारी वाजपेयी जी

  ठन गई ! मौत से ठन गई ! झुझने का कोई इरादा न था ,  मोड पर मिलेगे इसका वादा न था  रास्ता रोक कर वो खड़ी हो गई , यों लगा जिंदगी से बड़ी हो गयी ...