शनिवार, 19 दिसंबर 2015

स्वयं पर करें भरोसा

जब तक हम खुद की कीमत नहीं समझेंगे, दुनिया हमारी कीमत नहीं समझेंगी!
हम इस दुनिया में सिर्फ असफलता और हार के लिए नहीं आए हैं , बहुत सी प्रसिद्धि और सफलता हमारी राह देख रहीं हैं!
आइए , जबरदस्त योजना के संग एक ऊँचा लक्ष्य बनाएं और मन में ठान लें कि चाहे कोई भी बाधा हो !  अब हम नहीं रूकेंगे !
           शब्दों में हो दम इतना , कि आह निकलनी चाहिए ,
दुश्मनी की , रंजिशों की , दीवार सिमटनी चाहिए !!
खुदी हो बुलंद इतनी , बाधाएँ हटनी चाहिए !
मन में कुछ भी ठान लो , तकदीर बदलनी चाहिए !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मौत से ठन गयी - अटल बिहारी वाजपेयी जी

  ठन गई ! मौत से ठन गई ! झुझने का कोई इरादा न था ,  मोड पर मिलेगे इसका वादा न था  रास्ता रोक कर वो खड़ी हो गई , यों लगा जिंदगी से बड़ी हो गयी ...