अब बालिका वधु नहीं - देश में पहली बार बाल विवाह निरस्त कराने का श्रेय मिला राष्ट्रीय स्वयं सिद्ध सम्मान
डॉ. कृति भारती के प्रयासों से पहली बार हुआ जब कोई बाल विवाह निरस्त कर दिया गया | राजस्थान में बाल विवाह निरस्त कराने और रोकथाम की मुहिम के लिए सारथी ट्रस्ट की प्रमुख डॉ. कृति को जिंदल फ़ाउंडेशन का राष्ट्रीय स्वयं सिद्ध सम्मान मिला | राजस्थान की जड़ों में घर की हुई बाल विवाह जैसी प्रथा को सामाजिक परिवेश में रहकर बदलने , बाल विवाह को निरस्त करवाने और ऐसे विवाहों पर कारगर लगाम लगाने की अनूठी और उतनी ही साहसिक मुहिम को अब राष्ट्रीय पहचान मिलने लगी है | अन्य राज्यों में भी सारथी ट्रस्ट की इस मुहिम से जुड़कर लोग इस कुरीति को बदलना चाहते है | राजस्थान में किए गये प्रयासों से अन्य को प्रेरणा मिल रही है | सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ कृति भारती पेशे से पुनर्वास मनोवैज्ञानिक हैं |
परिवर्तन के संवाहक - 1 बाल विवाह निरस्त कराने वाली कृति बनीं बदलाव की वाहक |
बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के आधार पर डॉ कृति ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी | उसी क्रम में आगे बड़ते हुये अनवरत 40 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और कई अन्य बाल विवाह होने से रुकवाए गए , 32 वर्षीय कृति बताती हैं की बाल विवाह को मिटाने की मुहिम को बड़ाते हुये उन्होने बचपन में बहुत संघर्ष झेले और अब भी अविवाहित हैं | कहती हैं , कई बालिका बधूओं को संरक्षण देकर महज मातृ धर्म का निर्वहन कर रही हूँ | समाज की जकड़ने को तोड़ने का काम आसान नहीं था , जान का जोखिम झेलने के अलावा कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता था | पिता ने मुझे और माँ का परित्याग किया था , जिसके बाद घटित हुये अन्य घटनाओं का बाल मन पर ऐसा असर हुआ की समाज की कुरीतियों के खिलाफ उठ खड़ी हुई | यहाँ तक कि सरनेम भी त्याग कर भारती कर लिया |
"ऐसे बनी स्वयंसिद्ध ......................................"
देश में पहली बार बाल विवाह निरस्त कराने की राह खोज निकालने के साथ देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने को लेकर जोधपुर के सारथी ट्रस्ट का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्डस इंडिया में शामिल है | वर्ष 2016 में महज तीन दिन में दो बाल विवाह निरस्त करवाने पर इसे युनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया | डॉ कृति भारती को बाल व महिला कल्याण पुनर्वास के क्षेत्र में साहसिक नवाचारों के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानों से नवाजा जा चुका है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें